जनता दरबार में जहर खाने वाले हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर प्रकाश पाण्डेय की मौत

देहरादून । प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचे काठगोदाम (हल्द्वानी) के ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडेय की मंगलवार को मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । अस्पताल में चार दिनों से पांडेय का इलाज चल रहा था। मौत की वजह डॉक्टरों ने मल्टी आर्गन फेल्योर बताई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।
उधर, ट्रांसपोर्टर की मौत के बाद कारोबारियों, व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन किए गए। भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को कृषि मंत्री के जनता दरबार में ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडेय जहर खाकर पहुंचे। इस दौरान पांडेय ने जीएसटी और नोटबंदी के बाद कारोबार ठप होने का आरोप लगाते हुए मंत्री को अपना प्रार्थनापत्र दिया था। अपनी बात रखते समय पांडेय की जुबान लड़खड़ाई और देखते ही देखते वह बेसुध हो गए। इससे वहां हडकंप मच गया। मंत्री ने स्टाफ के वाहन से पांडेय को इलाज के लिए भेजा। पांडेय के जहर खाने के बाद उसी दिन सोशल मीडिया में कई वीडियो भी वायरल हुए, जिसमें भाजपा के एक नेता से उनकी बातचीत हो रही थी।
पिछले चार दिनों से पांडेय का इलाज मैक्स अस्पताल के पांच डॉक्टरों की टीम कर रही थी। मंगलवार सुबह पौने 11 बजे धड़कन बंद होने पर डॉक्टरों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। दोपहर 12:03 बजे डॉक्टरों के पांडेय को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अफसर अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घटना पर दुख जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *