हिमानी मंढोतरा प्रिंसेस ऑॅफ एलएमएस व अभिनव ठाकुर प्रिंस ऑफ एलएमएस

एलएमएस स्कूल कलैहली में विदाई समारोह का आयोजन
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू04 जनवरी। लॉ मान्टेसरी स्कूल कलहैली में बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए अपना विशेष योगदान दिया जिसमें अध्यापकों ने भी भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गीत द्वारा की गई। इस कार्यक्रम को रोमांचक बनाने के लिए कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमे म्युजिकल गेम्स, चेयर रेस आदि का शामिल थे। इस कार्यक्रम में बाहरवीें के विद्यार्थियों ने बेहतरीन तरीके से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस समारोह में विद्यार्थियों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनके आधार पर श्रेष्ठ आठ विद्यार्थियों का चयन अगले स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया। यह चरण प्रश्नोतरी पर आधारित रहा। हर स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कक्षा बारहवीं की छात्रा हिमानी मंढोतरा प्रिंसेस ऑॅफ एल.एम.एस. तथा अभिनव ठाकुर को प्रिंस ऑफ एल.एम. एस. के खिताब से नवाजा गया। इन पलों को ओर भी स्मरणीय बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभी विदयार्थियों ने अपने यादगार पलों व अनुभवों को सांझा किया। जिसके पश्चात बच्चों ने धाम का भी लुत्फ उठाया। क्रार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबंध निदेशक उदय कंवर व प्रधानाचार्या ललित कंवर ने विद्यार्थियों का अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।