भारतीय स्कीइंग क्रास कंट्री टीम इस सप्ताह सिओल होगी रवाना
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,02 जनवरी। भारतीय स्कीइंग क्रास कंट्री टीम जनवरी-2018 के प्रथम सप्ताह से सिओल, साउथ कोरिया को फिस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर रही है। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण व सहबद्ध खेल संस्थान मनाली के निदेशक कैप्टन रणधीर सिंह सल्हूरिया ने बताया कि विंटर गेम्स फैडरेशन आॅफ इंडिया ने उन्हें भारतीय टीम के नेतृत्व के लिए चुना है। आगामी विंटर ओलंपिक खेल 2018 भी साउथ कोरिया में ही होने है। भारतीय टीम अध्ययन हेतु ओलंपिक खेलों के आयोजन स्थल का दौरा भी इस टीम द्वारा किय जाएगा।