राष्ट्रीय किक बाक्सिंग फैडरेशन कप के लिए तैयार हो रही कुल्लू की टीम

-फैडरेशन कप के लिए कुल्लू से बीस खिलाडिय़ों का चयन
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू, 06 जनवरी। राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में होने वाली किक बाक्सिंग फैडरेशन कप प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हिमाचल प्रदेश की टीम के लिए कुल्लू जिला से बीस खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला किक बाक्सिंग ऐसोसियेशन के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय किक बाक्सिंग फैडरेशन कप इसी माह 15 से 21 जनवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हो रही है। जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम भी हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि किक बाक्सिंग फैडरेशन कप के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम में कुल्लू जिला से बीस खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। रणवीर ठाकुर ने बताया कि हिमाचल की टीम में इस बार 80 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में फूल कांटेक्ट, प्वाइंट फाइट, किक लाइट, के-वन, नान चाको, तलवार व स्टिक आदि खेल में अपने जौहर दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर पिछले साल हुई इस प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने 79 पदक जीत कर हिमाचल का मान बढ़ाया है। जबकि कुल्लू की टीम ने 43 पदक जीते हैं। इस तरह से हिमाचल की टीम देशभर में दूसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए हिस्सा लेने वाले कुल्लू जिला के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। कुल्लू जिला से हिमाचल की टीम के लिए चयनित खिलाडिय़ों में क्षितिज वर्मा, तंडू टशी, काव्यांश ठाकुर, प्रमोद सोनी, प्रबल ठाकुर, आर्यन, अभय गुलेरिया, प्रतीक शिंदे, विवेक ठाकुर व परव पठानिया शामिल हैं। जबकि लड़कियों में युशिका सूद, तनीशा भानू, श्रेया सिंह गुलेरिया, सीमोन शर्मा, उर्वशी, मंजू, नैंसी शर्मा, गीता देवी व वर्षा सकलानी का चयन हुआ है। रणवीर ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए कुल्लू जिला के खिलाड़ी पिछले कई दिनों से प्रैक्टिस कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *