कुल्लू की युक्ति पांडे के सिर सजा शरद सुंदरी-2018 का ताज

-10 सुंदरियों को पछाड़कर किया ताज पर कब्जा
-तीन दिन तक मनु रंगशाला में आयोजित हुई प्रतियोगिता
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,07 जनवरी। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में शरदोत्सव-2018 का जहां समापन हो गया है वहीं, इस बार शरद सुंदरी का ताज कुल्लू कु युक्ति पांडे के सिर सज़ा है। युक्ति ने 10 सुंदरियों को पछाड़ते हुए इस ताज पर कब्जा किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर शिवानी जबकि एलेक्स-को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। इस प्रतियोगिता के लिए कार्निवाल के अंतिम दिन 10 सुंदरियों के बीच भिडंत हुई। तरूषी शिमला, प्राजोल शर्मा लाहुल, प्रियंका भारद्वाज मंडी, राधिका लाल लाहौल, तिशता हमीरपूर, युवती पांडे भूंतर, शिवानी राठौर शिमला, एलेक्स मंडी दिव्या नेगी, अलीशा जैन ने टाप टेन में जगह बनाई और ताज के लिए अंतिम राउंड में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। जजों ने 30 में से सीधे टाप टेन सुंदरियों का चयन किया। लगभग डेढ घंटे तक चले इस खुबसूरती के जंग के दौरान माइनस तापमान में भी तेजी आ गई। स्टेज के इस प्रतियोगिता में कार्निवाल कमेटी ने आडिशन के माध्यम से मुस्कान बिष्ट, युवती पांडे, गिरीशा सूद, शिवानी राठौर, दिव्या नेगी, रवीना राणा, शरोन मलाही, अंशु राज दिल्ली, तेजिंन देचन लददाख, अंजना राणा, राधिका, एलिकश चैधरी, नौनी ठाकुर, मुस्कान तनवर, प्रहाल शर्मा, विरगना दत्ता, रोजालिका, तिशिता, अलिशा जैन, कविता रांटा, मनिषा भंडारी, तरूषी ठाकुर, अंवंतिका, प्रियंका भारद्वाज, पल्लवी शर्मा, नितिशा शर्मा, प्रियंका, पूनम शर्मा, रितु, पूनम ठाकुर का चयन किया था। पहले व दूसरे राउंड में सभी 30 प्रतिभागियों को मौका दिया गया जबकि तीसरे व फाइनल राउंड के लिए 10 सुंदरियों को चयन किया गया था।

बॉक्स
खट्टी मीठी यादों के साथ विंटर कार्निवाल संपन्न
राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल खट्टी मीठी यादें लेकर संपन्न हो गया है। कुछ लोग जहां मनाली से खुश होकर गए वहीं कुछ को मायूसी ही हाथ लगी।लिहाजा, एक तरफ जहां देश विदेश से यहां बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे सैलानियों को इस बार मायूसी ही हाथ लगी वहीं, कुछ सैलानियों ने विंटर कार्निवाल में खूब मज़े किये। गौर रहे कि हर वर्ष देश विदेश के पर्यटक बर्फबारी की चाह में पर्यटन नगरी मनाली आते हैं और बर्फबारी के खूब लुत्फ उठाते हैं लेकिन इस आसमान से बर्फ की चांदी न बरसने के कारण काफी पर्यटक यहां से मायूस लौटे हालांकि सोलंगनाला में पर्यटकों को बर्फ का दीदार हुआ लेकिन मनाली में सैलानी इस बार आसमान से गिरते फाहों को अपने कैमरे में कैद नहीं कर पाए। उधर, राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल में एक बार फिर आकर्षण का केंद्र रहने वाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता विवादों में घिर गई । ताज को पाने के लिए बेताब सुंदरियों ने टॉप टेन से बाहर होने पर निर्णायक मंडल पर सवाल उठाए। सुंदरियों ने आरोप लगाया कि निर्णायक मंडल के लोगों ने कुछ सुंदरियों से सांठगांठ की है और प्रतिभावान युवतियों को बाहर कर अपनी चेहतियों को आगे किया है। बहरहाल, खट्टी मीठी यादों के साथ विंटर कार्निवाल-2018 का समापन हो गया है। वहीं, पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भारी जाम की समस्या से भी दो चार होना पड़ा।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *