चंद्रआभा मेमोरियल स्कूल में धूमधाम से मनाया लुई ब्रेल का जन्मदिवस

– अंधो के लिए पढ़ने और लिखने की प्रणाली ब्रेल की देन
कमलेश वर्मा(परी), कुल्लू,04 जनवरी। नेशनल ऐसोसिएशन फ़ॉर दि ब्लाइंड संस्था द्वारा संचालित जिला कुल्लू के सरवरी में स्थित चंद्राआभा मेमोरियल स्कूल फ़ॉर में लुई ब्रेल के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया। लुई ब्रेल फ्रांस के शिक्षाविद तथा अन्वेषक थे जिन्होने अंधों के लिये लिखने तथा पढ़ने की प्रणाली विकसित की। कार्यक्रम में तहसील वेलफेयर अधिकारी राजेश कुमार ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और नैशनल ऐसासिएशन फ़ॉर ब्लाइंड संस्था की संयुक्त सचिव शालिनी वत्स किमटा भी उपस्थित रही।इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत पायल ठाकुर एन्ड पार्टी ने सरस्वती वंदना से ,स्कूल की छात्रा संजना ने आसमां में तारे अनेक है मेरे लिए स्कूल लाखों में एक है शायरी, ईशा ने चंदा ओ चंदा किसने चुराई तेरी निदियाँ, सृष्टि ने मिले है तुम हमको बड़े नसीबों से गाना गाकर खूब समा बाँधा। साथ ही जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो में हिमाचल का नाम रोशन करने वाली स्कूल की छात्रा पायल ठाकुर ने मौला मौला गाना गाकर खूब वाहवाही लूटी। पायल ठाकुर ने बेटी के महत्व को भाषण के माध्यम से प्रकाश डाला।साथ ही छात्रों में ब्रेल रीडिंग हिंदी, ब्रेल रिडिंग इंग्लिश,ब्रेल राइटिंग इंग्लिश, ब्रेल राइटिंग हिंदी सीनियर और जूनियर वर्ग जे छात्रों में प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें सीनियर वर्ग में ब्रेल रिडिंग हिंदी में अविनाश, पिंकू, ब्रेल रिडिंग इंग्लिश में अविनाश,जगदीश, ब्रेल, ब्रेल राइटिंग इंग्लिश अविनाश, पिंकू, ब्रेल राइटिंग अविनाश , पिंकू और जूनियर वर्ग में ब्रेल रीडिंग हिंदी में सृष्टि, राजविंद्र, ब्रेल रिडिंग इंग्लिश में सृष्टि, राजविंद्र, ब्रेल राइटिंग इंग्लिश में राजविंद्र, सृष्टि, ब्रेल राइटिंग हिंदी में सृष्टि और राजविंद्र ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्यतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। बतौर मुख्यतिथि पधारे राजेश कुमार ने कहा कि ब्रेल लिपि दिव्यांग बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है और संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। संस्था की संयुक्त सचिव शालिनी किमटा ने कहा कि लुई ब्रेल के जन्मदिन को मनाया गया और कहा कि बदलते समय में ब्रेल लिपि के घटते स्वरूप को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिता भी करवाई गई।