महादेव युवा मंडल ने बढ़ाया एक कदम स्वच्छता की ओर
-बाबड़ियों के पानी के संरक्षण का भी उठाया जिम्मा
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू 06 जनवरी। जिला कुल्लू के साथ सटी खराहल घाटी की सेउगी पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव झौल में सफाई अभियान चलाया गया है। इस अभियान में महादेव युवा मंडल के सदस्यों ने गांव व आसपास के क्षेत्रों की सफाई की है। इस दौरान जहां युवा मंडल के सदस्यों के साथ गांव के बुजुर्गो ने भी अपनी भूमिका सुनिश्चित करवाई है। साफ सफाई के साथ-साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला खराहल की ओर जाने वाले रास्ते की झाड़ियों को भी काटा गया है। ताकि स्कूली छात्रों को स्कूल जाने में कोई परेशानी न झोलनी पड़े। महादेव युवा मंडल के अध्यक्ष नीरत राम ने बताया कि मंडल वर्ष भर में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने कहा कि शनिवार को मंडल के सदस्यों द्वारा गांव व आस-पास के क्षेत्रों की सफरई तो की गई है। साथ ही गांव की पाने की पानी की जरूरत को पूरा करने वाली बाबड़ी के पानी के संरक्षण के लिए भी कार्य किया गया है। नीरत राम ने कहा कि महादेव युवा मंडल गत वर्ष की भंति ही इस वर्ष भी अपने कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होने बताया कि गांव की सफाई अभियान के दौरान सूखी भांग के पौधो को भी नष्ट किया गया है ताकि भविष्य में इसके बीज से पौध न उग सके।