बैंकों को चूना लगा कर नीरव मोदी अमेरिका में पूरे ऐशोआराम से रह रहे हैं।
पंजाब नैशनल बैंक को 11 हजार 300 करोड़ का चूना लगाकर ‘दूसरे माल्या’ कहे जा रहे नीरव मोदी अमेरिका में पूरे ऐशोआराम से रह रहे हैं। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक वह न्यू यॉर्क के सबसे महंगे होटलों में शुमार जे डब्ल्यू मैरियट एसेक्स हाउस के बेहद महंगे स्वीट में अपने परिवार के साथ ठहरे हैं। बता दें कि नीरव की पत्नी एमी अमेरिकी नागरिक हैं।
भारत में सबसे बड़े बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव न्यू यॉर्क के मशहूर सेंट्रल पार्क के फेसिंग वाले मैरियट एसेक्स हाउस के 36 फ्लोर पर हैं। इस स्वीट का एक दिन का किराया 75 हजार रुपये है। रिपोर्ट्स के मुतातिब यह कमरा साढ़े 67 लाख रुपये में 90 दिन के लिए बुक कराया गया है। नीरव मोदी का फोन बंद है, लेकिन मीडिया में हलचल तेज है। घोटाला सामने आने के बाद से नीरव मोदी का फोन स्विच ऑफ है। हालांकि न्यू यॉर्क के इस होटेल में उनकी गतिविधियां काफी ऐक्टिव बताई जा रही हैं।