कुल्लू में राम वीडियो प्रोडक्शन ने अलग अंदाज में मनाया न्यू ईयर का जश्र

-हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए रियालिटी शो का आयोजन
-हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायकों ने एक से बढ़कर एक हिमाचली गीत गाकर बांधा समां
-हैवन गु्रप के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने कार्यक्रम में की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,02 जनवरी। कुल्लू में राम वीडियो प्रोडक्शन द्वारा एक अलग अंदाज में न्यू ईयर का जश्र मनाया गया। राम वीडियो प्रोडक्शन ने कुल्लू के देवसदन में आयोजित न्यू ईयर सेलिब्रेशन कार्यक्रम में देवभूमि हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवाओं को पुरातन संस्कृति से रूबरू करवाया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक लोक गायकों ने एक से बढ़कर एक हिमाचली व कुल्लवी गीत गाकर दर्शकों को खूब नचाया। वहीं, राम वीडियो प्रोडक्शन के संचालक राम चौहान ने बताया कि हिमाचली संस्कृति के प्रचार के लिए देवसदन कुल्लू में राम विडियो प्रोडक्शन द्वारा इस रियालिटी शो का आयोजन किया गया ताकि घाटी की प्रतिभाओं को उचित मंच मिल सके और साथ ही पाश्चात्य संस्कृति के रंग में रंग रही युवा पीढ़ी को अपनी पारंपरिक संस्कृति से रूबरू करवाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। राम चौहान ने बताया कि इस रियालिटी शो में प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन खूब धमाल मचाई। उन्होंने बताया कि इस शो को जल्द ही यू टयूब सहित अन्य टीवी चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा। राम चौहान ने बताया कि इस शो में कोटखाई से विक्की राजटा जिनका एक पारंपरिक दोहड़ू धोये गीत यू-ट्यूब में 10 लाख से ज्यादा देश विदेश के लोगों ने खूब पसंद किया ने भी प्रस्तुति दी। वहीं, कुल्लू से वॉइस ऑफ़ हिमालय रमेश ठाकुर, बंजार से लोक गायक जगदीश शर्मा, रामपुर से एसी भारद्वाज व कुल्लू से ऊझी रा खापरा टीम, डी पायरेट्स अकादमी के संचालक नितीश और सूरज ने डांस की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसके अलावा डांस कुल्लू डांस के टॉप 8 फाइनलिस्ट में से सुमन, वैभव, सुखविंदर, ईशा और अनूपा ने बेहतरीन डांस परफोर्मेंस कर सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं, हिमाचल के ज्वालाजी से प्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार प्रिंस गर्ग ने कॉमेडी से सबको खूब हंसाया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर केहर सिंह ठाकुर को लोक संस्कृति व थिएटर में बेहतरीन काम करने के लिए सम्मानित किया गया।

इस शो में आज के समय में समाज में फैली कुरीतियों और पर्यावरण पर पड़ रहे दुष्प्रभावों के बारे में भी गानों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। राम चौहान ने बताया कि राम वीडियो प्रोडक्शन द्वारा अप्रैल माह में लोक संस्कृति से जुड़े गीतों पर आधारित एक टीवी रियलिटी शो वॉइस ऑफ़ कुल्लू का आयोजन भी किया जा रहा है और इस शो के जरिये देवभूमि को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया जाएगा। राम चौहान ने बताया कि इस शो में हैवन ग्रुप के अध्यक्ष जितेंदर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने राम वीडियो प्रोडक्शन सहित लोकगायकों व अन्य उपस्थित लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि नया वर्ष सबके जीवन में खुशियां लेकर आए। वहीं उन्होंने कहा कि राम वीडियो प्रोडक्शन द्वारा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए विभिन्न सराहनीय कार्य करवाए जा रहे हैं ताकि हमारी पुरातन संस्कृति को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए ताकि विलुप्त हो रही हमारी समृद्ध संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन हो सके। इस अवसर पर डीकेडी के महागुरू पंडित विद्या सागर, हैवन इंडिया कंपनी से डिंपल शर्मा, परमदेव, पार्षद कुब्जा ठाकुर, पूर्व पार्षद अरूण कंबोज सहित मयूर कांत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *