प्रदेश सरकार पर हत्या का आरोप

हरिद्वार। मंत्री के जनता दरबार में जहर खाने वाले हल्द्वानी के कारोबारी की मौत पर कांग्रेसियों ने ज्वालापुर कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को कारोबारी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश सरकार पर हत्या का आरोप लगाया गया। मुख्यमंत्री के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी गई।
देहरादून के अस्पताल में कारोबारी की मौत की खबर सुनकर कांग्रेसी ज्वालापुर कोतवाली पर जमा हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को कारोबारी की मौत का जिम्मेदार ठहराया। साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार पर कारोबारी की हत्या का आरोप लगाया गया। मुख्यमंत्री व उनके ओएसडी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। प्रदर्शन कर तहरीर देने वालों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली, नईम कुरैशी, मकबूल कुरैशी, संजय अग्रवाल, राजीव चौधरी, राम विशाल देव, अरशद ख्वाजा, रवि बहादुर, अनिल भास्कर, बीएस तेजियान, फुरकान अली एडवोकेट, विमला पांडेय, दिनेश पुंडीर, अरशद राणा, तनवीर कुरैशी, संदीप गौड, वंदना गुप्ता, निशा शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *