सैंज में विधायक सुरेंद्र शौरी का होगा भव्य स्वागत…बनवारी लाल
-7 को नव निर्वाचित विधायक पहुंचेगे सैंज, धाम का होगा आयोजन
कमलेश वर्मा(परी) 03 जनवरी। बंजार विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक सुरेंद्र शौरी का भव्य स्वागत होगा। यह जानकारी सैंज में भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बनवारी लाल ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और विधायक का गर्मजोशी से स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधायक पहली बार सैंज घाटी के दौरे पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि घाटी के लोगों में बेहद खुशी है कि बंजार क्षेत्र को 40 वर्षों बाद अपनी माटी का विधायक मिला है। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र शौरी जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और वे एक किसान परिवार के नेता है। उन्होंने कहा कि विधायक को सभी गांव के लोग व्यक्तिगत रूप से जानते हैं और इसी कारण लोगों में उनके आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि लारजी से लेकर सैंज तक जगह-जगह पर विधायक का स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि सैंज घाटी के लोगों को नव निर्वाचित विधायक सुरेंद्र शौरी से विकास की भी काफी उम्मीदें हैं और विधायक जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि विधायक के आगमन के लिए भारी मात्रा में सैंज पहुंचे। इस अवसर पर सैंज घाटी के तमाम कार्यकर्ताओं ने धाम का भी आयोजन रखा है।