गरीब लोगों की मदद को आगे आया ठाकुर कुंजलाल दमोदरी ठाकुर ट्रस्ट
हंस कल्चरल सेंटर की मदद से एक दर्जन लोगों को वितरित किए चैक
कमलेश वर्मा(परी), कुल्लू,04 जनवरी। ठाकुर कुंजलाल दमोदरी ठाकुर ट्रस्ट गरीब लोगों की मदद को आगे आया है। वीरवार को ट्रस्ट ने हंस कल्चरल फाउंडेशन की मदद से मनाली में 9 लोगों को 3 लाख 24 हजार रूपये के चैक वितरित किए। प्यारू राम को बीमारी के इलाज के लिए 30 हजार, ज्ञान सिंह को 49 हजार, गौरजा देवी को 60 हजार, अरविंद को 60 हजार, चेत राम को 25 हजार, विकास को 50 हजार, उतम को 25 हजार का चैक भेंट किया जबकि जागृति को साढे 17 हजार और जसीमा को साढे 17 हजार शिक्षा के लिए भेंट किए गए। ठाकुर कंुज लाल दमोदरी ठाकुर ट्रस्ट की ट्रस्टी रजनी ठाकुर ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से गरीब लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब कुल्लू ही नहीं प्रदेश भर में कोई गरीब पैसे के अभाव में अपनी जान नहीं गवाऐगा साथ ही कोई गरीब बच्चा बिना पैसे के शिक्षा से महरूम नहीं रहेगा। उन्होंने सभी घाटी वासियों से आग्रह किया कि क्षेत्र में कोई भी गरीब पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पा रहा है तो उसे ट्रस्ट के ध्यान में लाएं। रजनी ने कहा कि हंस कल्चरल सेंटर की मदद से गरीबों की हर संभव मदद की जाएगी। ठाकुर ने कहा कि आज भी दो विद्यार्थियों को शिक्षा ग्राहण करने के लिए चैक भेंट किए गए हैं जबकि 7 गरीब लोगों को इलाज हेतु चैक बांटे है।उधर, ठाकुर कंुज लाल दमोदरी ठाकुर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी छवींद्र ठाकुर ने कहा कि ट्रस्ट समाज की सेवा में तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से गरीब बच्चों को शिक्षा और गरीब बीमारी लोगों के इलाज को हर संभव प्रयास किए जाएंगे।