राजकीय संस्कृत परिषद की बैठक कुल्लू के रथ मैदान में आयोजित

कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,04 जनवरी। राजकीय संस्कृत परिषद द्वारा कुल्लू के रथ मैदान में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें को निरस्त करने के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी। इस बैठक में परिषद द्वारा हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग से मांग की गयी कि डिप्लोमा इन एलेमेंटरी एजुकेशन सन 2017 के बाद यह शर्त लागू की जाये।साथ ही यह चर्चा कि गयी कि वो शास्त्री है और आर एन्ड पी नियम को पूरा करते है। भाजपा सरकार के समय ही उनकी नियुक्ति दी गयी थी।राजकीय संस्कृत परिषद के जिला मंत्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि परिषद की मांगों को लेकर एक प्रधिनिधिमंडल हिमाचल सरकार में वन, परिवहन एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविन्द ठाकुर से मिले और उन्होंने परिषद की मांगों को शिक्षा मंत्री के सामने उठाकर हल करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर राजकीय संस्कृत परिषद के जिला मंत्री शर्मा, सदस्य सुभाष शर्मा, तेजराम, रामलाल, चन्देराम, मुकेश, व्यासा कुमारी,जगन्नाथ,रामदेई, उषा, नानक, चंद, पवन,रमेश,लोतराम, मानचंद और संतोष मौजूद रहे।