गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ….शौरी

-कहा: सैंज में शीघ्र होगा बस अड्डे का निर्माण
-सुरेन्द्र शौरी विधायक बनने के बाद पहली बार पहुंचे सैंज
-कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर गर्मजोशी से किया अभिनंदन
कमलेश वर्मा(परी), कुल्लू, 07 जनवरी।क्षेत्र में 40 वर्षों से लटके विकास कार्यों को अब गति मिलेगी और सैंज में जल्द बस अडडे का निर्माण भी किया जाएगा। यह बात बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने सैंज में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही। बंजार के नव निर्वाचित विधायक सुरेन्द्र शौरी ने रविवार को विधायक बनने के बाद सैंज घाटी का पहला दौरा किया। लोगों ने विधानसभा के प्रवेश द्वार लारजी से लेकर सैंज तक अनेक स्थानों पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लारजी, विहाली, तलाड़ा व शलवाड़ में फूल मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया। विधायक के सैंज पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नालागढ़ से लेकर सैंज में जलूस निकालकर उनका अभिवादन किया। इसके उपरान्त सुरेन्द्र शौरी ने लक्ष्मी नारायण कला मंच सैंज में आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लिया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर दिलवाया जाएगा तथा चुनावों में किए सभी वादों को पूर करने के लिए उन्होने कमर कस ली है। पुरे विधान सभा में विकास कार्यो की रूपरेखा तैयार की जा रही है जिसके तहत प्रत्येक पंचायत के विकास कार्यो की अलग फाईल बनेगी तथा हर माह अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनकी समीक्षा होगी। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि प्रदेश मे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में आम जनता की सरकार बन गई है केन्द्र में भाजपा सरकार के चलते विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बनवारी लाल ठाकुर,बंजार भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान लीना ठाकुर पूर्व पंचायत समिति अध्यक्षा किरणा देवी बंजार भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर पूर्व पंचायत समिति सदस्य झावे राम जिला भाजपा के प्रवक्ता बालकृण षर्मा विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधयों सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *