पर्यावरण को हानि पहुंचाने और पशुओं को बेघर करने वालों पर कमेटियां रखेगी कड़ी नज़र…दीवान राजा

-वन संरक्षण के लिए युवा भारत का प्रचार पहुँचा गाँव गाँव
कमलेश वर्मा(परी)कुल्लू,03 जनवरी। युवा भारत के सौजन्य से वन,वन्य जीव,बेघर पशु,पर्यावरण और नदी बचाओ अभियान गाँव-गाँव में ज़ोर पकड़ रहा है । ग्राम पंचायत शिल्ली के गाँव खदेड़ में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें महिला मंडल,युवक मंडल व आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं समेत बच्चों ने भाग लिया । युवा भारत के जिलाध्यक्ष दीवान राजा ने बताया कि आज के युग में जंगलों को बचाना अत्यधिक आवश्यक हो गया है क्योंकि वन के बिना हमारा जीवन नीरस है । साथ ही लोगों को वन्य जीव संरक्षण , पर्यावरण व पशुओं को घर से न निकालने हेतु जागरूक कर विभिन्न कमेटियों का निर्माण किया गया । पर्यावरण को हानि पहुंचाने , पशुओं को बेघर करने वाले व्यक्तियों पर ये टीमें कड़ी नज़र रखेगी और उच्च अधिकारियों तक सूचना प्रदान करेगी । यह सिलसिला क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में निरन्तर चलता रहेगा । इस दौरान टिंकू ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने वैज्ञानिक तथ्य देते हुए वनों को जीवन और वर्षा का आधार बताया । कार्यक्रम में युवा भारत अध्यक्ष दिवान राजा के साथ पंचयात प्रतिनिधि तारा चन्द, समाज सेवक मनोज कुमार,हरी भजन,टिंकू,हरीश,मुकेश,भगवान दास समेत महिला मंडल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।