परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर का कुल्लू दौरा आज से

कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,30 दिसंबर। वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 31 दिसंबर से कुल्लू जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर होंगे। गोविंद सिंह के कार्यालय की ओर से जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वह 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे बजौरा पहुंचेंगे और वहां स्थानीय लोगों के साथ बैठक करके उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद भुंतर पहुंचने पर वन मंत्री का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। कुल्लू में भी दोपहर बाद उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। शाम को गोविंद सिंह सर्किट हाउस कुल्लू में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और जनसमस्याएं सुनेंगे। उनका रात्रि ठहराव भी सर्किट हाउस कुल्लू में ही होगा। पहली जनवरी को वह सुबह करीब 11 बजे मनाली पहुंचेंगे तथा स्थानीय लोगों के साथ बैठक करेंगे। दो जनवरी को वह राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसी दिन शाम को वह शिमला रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *