कुल्लू जिला की दो बाल वैज्ञानिकों ने लिया 25वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में भाग
– कुल्लू के एलएमएस स्कूल की योगिता व बजौरा स्कूल की कनिका का हुआ था चयन
-गुजरात में आयेाजित प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिकों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का भी किया गया आयोजन
कमलेश वर्मा(परी), कुल्लू,02 जनवरी। 25वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक अहमदाबाद गुजरात में किया गया। इसमें देशभर के सभी स्कूलों के उन बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया जो राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर के लिए चुने गए थे। इस प्रतियोगिता में कुल्लू जिला से केवल दो छात्राओं का चयन हुआ था जिसमें कि निजी विद्यालय लॉ मॉन्टेसरी स्कूल कलहैली की दसवीं की छात्रा कुमारी योगिता एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बजौरा की छात्रा कुमारी कनिका का चुनाव राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया था। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से निजी स्कूलों में केवल लॉ मान्टेसरी स्कूल का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए होता रहा है। जानकारी देते हुए एलएमएस स्कूल की प्रधानाचार्या ललिता कंवर ने बताया कि इस वर्ष लॉ मान्टेसरी स्कूल की विज्ञान की अध्यापिका जुही अग्रवाल ने दोनों छात्राओं का नेतृत्व किया। कुमारी योगिता ने अपनी सर्वे रिपोर्ट मेन्स्ट्रयल हैल्थ एंड हाइजीन्य विषय पर प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम का उद्घाटन गुजरात के मुख्य मंत्री विजय रूपानी द्वारा किया गया। वहां उपस्थित वरिष्ठ वैज्ञानिकों एवं अवलोकनकर्ताओं ने लॉ मॉन्टेसरी स्कूल की छात्रा कुमारी योगिता के द्वारा चुने गए विषय व उसके प्रयासों को सराहा। उन्होंने बताया कि भविष्य में श्मेन्स्ट्रयल हैल्थ एंड हाइजीन्य पर और अधिक शोध करने के लिए छात्रा को प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिकों के ज्ञान वर्धन के लिए कई प्रयोगात्मक कार्यशालाओं, गतिविधियों व विज्ञान प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बाल वैज्ञानिकों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का भी आयोजन किया गया, जहां उन्हें इडियन प्लाजमा रिसर्च सेंटर व इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाईजेशन में ले जाया गया। प्रधानाचार्या ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को बहुत जानकारी प्राप्त होती हैं व साथ ही अन्य विद्यार्थी भी प्रेरणा प्राप्त करते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य ललिता कंवर ने कुमारी योगिता को बधाई दी और अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया।