हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ हुआ नए युग का आरंभ…गोविंद ठाकुर

कहा: परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बनाई जाएगी ठोस नीति
-पर्यटन नगरी मनाली के उद्योग को पहुंचाया जाएगा नई ऊंचाईयों पर
कमलेश वर्मा(परी), कुल्लू, 02 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही एक नए युग का आरंभ हुआ है। यह बात वन, परिवहन एवं युवा सेवाएं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यहां मनाली में विंटर कार्निवाल के शुभारंभ मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश को जयराम ठाकुर के रूप में एक युवा मुख्यमंत्री मिला है और उन्होंने अपने मंत्रीमंडल में मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक को बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। क्षेत्रवासियों के अपार स्नेह और जनसमर्थन से ही यह संभव हुआ है। गोविंद सिंह ने कहा कि वह जनआकांक्षाओं व उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत से कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एक ठोस नीति बनाई जाएगा जिसमें एचआरटीसी के साथ साथ निजी आपरेटरों और बेरोजगार युवाओं के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि मनाली के उद्योग को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों और टैक्सी आपरेटरों से कहा कि वे पर्यटकों से हमेशा अच्छा व्यवहार करें, ताकि वे मनाली से मधुर स्मृतियां लेकर जाएं । इससे मनाली का पर्यटन कारोबार खूब फलेगा-फूलेगा। गोविंद सिंह ने नशे के खिलाफ मुहिम छेडऩे की अपील भी की। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने भी अच्छी पहल की है। बेसहारा पशुओं को निकटवर्ती गोसदनों तक पहुंचाने के लिए हैल्पलाइन नंबर आरंभ किया गया है। गोविंद सिंह ने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के सभी जरुरतमंद गरीब परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। ऐसे सभी परिवारों को मकान निर्माण के लिए धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने शरदोत्सव में सांस्कृतिक झांकियां निकालने वाले महिला मंडलों की प्रोत्साहन राशि को पांच हजार से बढ़ाकर छह हजार रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने रस्साकशी प्रतियोगिता के पुरस्कार राशि में भी पांच.पांच हजार रुपये की वृद्धि करने का ऐलान किया । इस अवसर पर शरदोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त यूनुस ने उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उत्सव की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम एचआर बेरवा ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर, मंजरी नेगी, नगर परिषद के पार्षद, विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग भी उपस्थित थे