बंजार के जिल्ली धारड़ी गांव में आग लगने से 2 पडाछे जलकर राख

आगजनी में करीब सात लाख की संपति का नुकसान

-घटना की सूचना पर तुरंत प्रशासन पहुंचा मदद के लिए
कमलेश वर्मा(परी)कुल्लू, 25 दिसंबर। जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की खाबल पंचायत के जिल्ली धारडी गांव में दोपहर 1 बज कर 45 मिनट के करीब दो पडाछे (पशुओं के घास एकत्रित कर रखने का स्थान) आग लगने से जल कर राख हो गए हैं। आगजनी की इस घटना में सर्दियों मे पशुओं के लिए एकत्रित घास चारा व खेती बाडी के उपयोग में रखा गया सामान व औजार आदि जलकर पूरी तरह से स्वाह हो गया है। यह पडाछे लकड़ी के बने हुए थे और घास की बजह से आग ने एकदम विकराल रूप धारण कर लिया और इससे पहले कि ग्रामीण कुछ कर पाते एक एक कर दोनों पडाछों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया व दोनों पडाछे जलकर राख हो गये । वहीं ग्रामीणों द्वारा साथ लगते हुए घर को बचा लिया गया है। उधर, आगजनी की सूचना मिलते ही बंजार पुलिस व एसडीएम बंजार अपूर्व देवगन प्रशासनिक दल सहित घटना स्थल की ओर रवाना हो गया और घटनास्थल की जायजा लिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पडाछे किशोर राणा पुत्र ज्ञान चंद , पूर्ण चन्द पुत्र ज्ञान चन्द ,मनी देवी पत्नी चेतराम, कर्ण सिंह ,सुन्दरलाल ,चरण सिंह पुत्र किशन चंद, परसराम पुत्र जंगलू के है। आगजनी के कारणों को अभी पता पही चल पाया है आगजनी में दो खडडी(पटटू बुनाई मशीन ) ऐल्युमीनियम की 40 चादरें ,खाद की बोरियां आग की भेंट चढ़ी हैं। प्रशासन द्वारा अगाजनी में करीब 7 लाख की संपत्ती का आंका गया है । इन पडाछों के जलने के कारण इन लोगों के पशुओं के लिये अब इन्हें चारे की भारी दिक्कत आन पड़ी है तथा इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन्हें इस स्थिति से उभरने के लिए सहायता प्रदान की जाए। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बंजार मेंं दमकल विभाग का एक वाहन होना बहुत ही जरूरी है तकि आगजनी जैसी घटना के वक्त आग से निपटा जा सके ।
————————————————————————————————————————————————————————————————————————————–
आगजनी की घटना में दो पडाछे जलकर राख हुए हैं। आगजनी की इस घटना में सात लाख रूपए की संपति का नुकसान हुआ है नियमावली के अनुसार अग्रि प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा। आगजनी के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।
अपूर्व देवगन, एसडीएम बंजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *